चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): ट्राइसिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार को 51 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें चंडीगढ़ में 16, पंचकूला में 19 और मोहाली में 16 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में जीएमसीएच-32 की नर्सिंग ऑफिसर और सीआरपीएफ के चार जवान भी शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासनिक अफसरों समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं।
चंडीगढ़ में गुरुवार को जिन 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, उनमें जीएमसीएच-32 की 52 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर समेत मनीमाजरा के एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। मनीमाजरा के संक्रमित परिवार में 24, 26 और 52 साल के तीन पुरुषों के साथ 21 और 27 वर्षीय दो महिलाएं भी शामिल हैं।
उधर, सेक्टर-52 में 42 साल का पुरुष, सेक्टर-45 में 26 साल की महिला, सेक्टर-27 में 64 साल का पुरुष, सेक्टर-31 में 42 साल का पुरुष और 3 साल की बच्ची, सेक्टर-48 में 45 साल की महिला और 16 साल का किशोर, मनीमाजरा का ही 17 साल का किशोर, सेक्टर-46 की 24 साल की युवती और धनास का दो साल का बच्चा संक्रमित मिले हैं।
पंचकूला: दूसरे दिन भी सीआरपीएफ के चार जवानों समेत 19 मिले कोरोना संक्रमित
मोहाली में छह साल की बच्ची समेत 16 नए संक्रमित
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------