मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां अभी तक इस जानलेवा वायरस के 130 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 की मौत हो चुकी है। लेकिन मोहाली के एक गांव में 34 मरीजों के मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। जवाहरपुर गांव में अभी तक कोरोना के 34 मामले सामने आ चुके हैं।
मोहाली (साहिबजादा अजीत सिंह नगर) के डिप्टी कमिश्नर गिरिश दयालान ने जानकारी देते हुए बताया, मोहाली में अभी तक कोरोना के 50 केस सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 34 पॉजिटिव केस अकेले जवाहरपुर गांव में ही पाए गए हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। यह गांव मोहाली के डेरा बस्सी कस्बे में स्थित है।
34 corona positive 50 corona cases daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in a village In Mohali jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport