नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स डीलर लॉकडाउन के बावजूद भी ड्रग्स की तस्करी में लगे हैं। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दो विदेशी मूल के ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस को उनके पास से 10 करोड़ रुपये की कीमत की ड्रग्स बरामद हुई हैं।
9 अप्रैल को दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग टीम, लॉकडाउन के दौरान लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए सड़क पर खड़ी थी। जिससे कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें। तभी गश्ती कर रही पुलिस को अचानक एक स्कूटी पर दो संदिग्ध विदेशी नजर आए। पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें रोका, लेकिन दोनों ने भागने की कोशिश की। इससे पहले कि दोनों संदिग्ध स्कूटी लेकर दूर भागते पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। दोनों ने अपने कंधों पर बैग टांग रखे थे। पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें सफेद पाउडर मिला। जांच करने पर पता चला कि वो सफेद पाउडर ड्रग्स हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं। उनके पास जो ड्रग्स थे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
arrested in lockdown daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab of smuggling drugs punjab news Two accused weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport