नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Tripura Bypoll Results 2023 : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज एक-एक करके सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर, बॉक्सनगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। घोसी उपचुनाव की पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान तेजी से पिछड़ते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : One Nation One Election : वन नेशन वन इलेक्शनः पंजाब पर पड़ेगा ये खास असर
वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। दारा सिंह चौहान से सुधाकर सिंह 8557 मतों से आगे चल रहे हैं। केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार 16864 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सीपीआई(एम) के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है। बीजेपी की पार्वती दास फिलहाल 476 मतों से आगे चल रही हैं।
यह भी पढ़ें : Municipal Elections in Punjab : पंजाब में निगम चुनाव का बजने वाला है बिगुल, CM मान ने विकास कार्यों की दी डेडलाइन
Tripura Bypoll Results 2023 : किसको कितने वोट मिले?
बोक्सानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट हासिल हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआई-एम के मिजान हुसैन को महज 3909 वोट मिले। इस तरह तफ्फजल हुसैन ने मिजान को 30 हजार के करीब भारी-भारकम वोटों से मात दी। ऐसा ही कुछ धानपुर विधानसभा सीट पर भी देखने को मिला। यहां बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने 30017 वोट हासिल किए, सीपीआई-एम के कौशिक चंदा उनसे 20 हजार वोटों से पीछे रहें। चंदा को 11146 वोट हासिल हुए।