नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : ‘Bharat’ and ‘India’ Controversy : भारत’ और ‘इंडिया’ को लेकर कुछ दिनों से चल रहे विवाद में नया अध्याय जुड़ गया है। यह अध्याय है उस पत्र का जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश जाने का विवरण संकलित है। आसियान-इंडिया शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात इंडोनेशिया जाने वाले हैं। इस दौरे के लिए आधिकारिक नोट में पीएम मोदी को प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत लिखा गया है। मोदी कल ही इंडोनेशिया से लौट भी आएंगे। आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं।
यह भी पढ़ें : Parliament Special Session : संसद के विशेष सत्र को लेकर गरमाई राजनीति, सोनिया गांधी लिखेंगी PM मोदी को पत्र
‘Bharat’ and ‘India’ Controversy : सरकार की तमाम वेबसाइट्स पर इस संबंध में कोई खबर नहीं आई है और न ही सरकारी सोशल हैंडल पर ऐसा कोई भी पोस्ट नजर आया। एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार शाम को इस संबंध में जानकारी साझा की। हालांकि वीकैंड रिपोर्ट ऐसे तथ्य की पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़ें : Ludhiana Exploitation Case : याैन शोषण मामलाः मंत्री के चंगुल से भागते वक्त पीड़िता को लग गई थी चोट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------