नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : देश की राजधानी दिल्ली में दिन की गर्मी के साथ अब सुबह का तापमान भी बढ़ने लगा है। सर्दी के सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के पार पहुंचा है। राजघाट और पीतमपुरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिन गर्म रहेगा। इसके बाद गुरुवार रात को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। 21 फरवरी से गर्मी एक बार फिर बढ़ने लगेगी।
Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। 19 और 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। 20 फरवरी को हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है। 19 फरवरी को पूर्वी राजस्थान और 19-20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, झारखंड से दक्षिण ओडिशा तक द्रोणिका सक्रिय है. 19-22 फरवरी के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 और 22 फरवरी को मध्य भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------