जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Vaccination Alert : Social Media पर अपने Vaccination Certificate शेयर करने के शौकिन लोगों के लिए एक बड़ी खबर हैl Home Ministry ने अपने Social Media Accounts (साइबर दोस्त) पर एक पोस्टर जारी किया हैl जिसमें मंत्रालय ने Vaccine लगवाने के बाद सरकार की ओर से जारी किया गया Vaccination Certificate Social Media पर शेयर करने वालो को सावधान किया है, क्योंकि इससे उनका निजी डाटा लीक हो सकता है। Union Home Ministry ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
Vaccination Alert : इसमें बताया गया कि Vaccination Certificate में नाम, उम्र, लिंग और अगले Vaccine की तारीख समेत कई अहम जानकारियां होती हैं, जो अपराधियों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार Certificate पर बने QR Code को स्कैन करते ही बाकी की डिटेल भी मिल जाती है। अपराधी फोन कर बात करते हैं और खुद को Government Employee बताकर दूसरी Vaccine लगवाने की बात कहकर व्यक्ति की पहले से बताई Personal Information उसे बताते हैं।
इस तरह यकीन बनाकर उनसे OTP और अन्य निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इस मामले में जालंधर के Cyber Crime SP रवि कुमार के अनुसार Vaccination Certificate में कई लोगों ने प्रूफ के तौर पर अपना Pan Card जैसा Sensitive Documents दिया होता है। इससे साइबर ठगों के पास Financial Data चला जाता है, जिससे वह वित्तीय नुकसान पहुंचाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------