फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Train Facility to passengers : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे अमृतसर और कादियां रेलवे स्टेशनों के बीच 25 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी के बीच प्रतिदिन एकजोड़ी मेला स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।
Train Facility to passengers : 25 दिसम्बर,से लेकर 04 जनवरी, के बीच प्रतिदिन अप मेला स्पेशल रेलगाड़ी अमृतसर से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान कर कादियां 11:15 बजे पहुँचेगी और वापसी में डाउन मेला स्पेशल रेलगाड़ी बनकर कादियां से सुबह 11:25 बजे प्रस्थानन करके दोपहर 12:55 बजे अमृतसर पहुँचेगी।मार्ग में यह मेला स्पे शल रेलगाड़ी वेरका, कत्थूनंगल, जयन्तीपुरा तथा बटाला रेलवे स्टेगशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------