
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)- Security forces foiled an infiltration attempt : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कुंभकड़ी के जंगल में 13 अक्टूबर शाम 7 बजे से यह ऑपरेशन चल रहा था। आतंकियों ने इसी इलाके से घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। इससे पहले 8 सितंबर को सेना ने कश्मीर के कुलगाम में एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। गुडार के जंगल में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
सेना ने इसे ‘ऑपरेशन गुडार’ नाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल भी हुए थे। ऑपरेशन गुडार में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां निवासी आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और सितंबर 2023 से सक्रिय था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 आतंकियों की सूची में उसका नाम शामिल था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











