अंबाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Rahul Gandhi reached Ambala : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अचानक ट्रक में बैठकर आ गए। उन्होंने ट्रक को अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की और फिर ट्रक में सवार होकर हिमाचल प्रदेश चले गए। हालांकि राहुल गांधी ने अचानक से ट्रक में आने का कारण साझा नहीं किया। गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पिछले कुछ समय से अलग प्रकार की राजनीति कर रहे हैं जिसके तहत पहले पदयात्रा निकाली गई फिर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें : 2000 notes started changing : 2000 के नोटों को बदलना शुरू, बैंकों में पहुंचने लगे लोग
Rahul Gandhi reached Ambala : कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर राहुल गांधी को जननायक बताते हुए ट्वीट किया गया कि राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राईवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट किया, “वो अपने मन की नही, देश के मन की बात सुनता है। ये दिल हिंदुस्तान के लिए धड़कता है।”
Follow this link to join my WhatsApp Group
2000 notes started changing : 2000 के नोटों को बदलना शुरू, बैंकों में पहुंचने लगे लोग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------