नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Putin Invites PM Modi : विदेश मंत्री जयशंकर इस समय रूस की पांच दिनों की यात्रा पर हैं. बुधवार (27 दिसंबर) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से ने मुलाकात की। जयशंकर ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्थिति और समसामयिक मुद्दों पर बात की। बैठक के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री को रूस के दौरे का न्यौता दिया। जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ में पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से कहा, ‘हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी।’
पुतिन ने जयशंकर से कहा, ‘‘हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी।’’ रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए जयशंकर ने इससे पहले अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। लावरोव के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री मोदी का खत भी सौंपा। इस खत में पीएम मोदी ने हाल के सालों में दोनों देशों के बीच बढ़े सहयोग और प्रगति को लेकर खुशी जाहिर की है।
Putin Invites PM Modi : पुतिन ने यह भी कहा कि रूस और भारत के बीच व्यापार बढ़ रहा है, खासकर कच्चे तेल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के कारण। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा व्यापार लगातार दूसरे साल स्थिर गति से बढ़ रहा है। इस साल विकास दर पिछले साल से भी अधिक है।’’ इससे पहले रूसी विदेश मंत्री ने भारत के साथ मिलकर हथियारों के संयुक्त उत्पादन सहित सैन्य-तकनीकी सहयोग के दृष्टिकोण पर एस जयशंकर के साथ चर्चा की। लावरोव ने कहा, ‘इस मामले में ठोस प्रगति हुई है।’ उन्होंने कहा कि रूस नयी दिल्ली की पहल को समझता है और उसका समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत सैन्य-उद्देश्यों में इस्तेमाल होने वाले सामान का उत्पादन किया जाना है। हम इस संबंध में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।”