
प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट) : Prayagraj Mahakumbh Mela : रेलवे ने जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे की योजना है कि महाकुंभ मेले के लिए 800 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। यह ट्रेन केवल प्रमुख स्नान पर्व के लिए ही उपलब्ध होंगी। रेल मंत्री ने अफसरों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में स्टेशन की व्यवस्थाओं से लेकर ट्रेनों की मौजूदा स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें : Toll free for Punjab Govt. Employee : पंजाब सरकार ने इन सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्री किया टोल, पढ़ें
Prayagraj Mahakumbh Mela : मेले में 15 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें आने जाने में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए। दिल्ली, प्रयागराज सहित तीनों क्षेत्रीय रेलवे के भीड़ वाले नौ स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। तीनों क्षेत्रीय रेलवे में रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज निर्माण और स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए 837 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सभी संबंधित कार्य को अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











