नई दिल्ली (वंदना वर्मा) PM Modi Oath : नतीजों के बाद देश में एक बार फिर एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही ह। पीएम मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ लेंग। नरेंद्र मोदी पहले 8 तारीख को शपथ लेने वाले थे लेकिन शुभ मुहूर्त का ख्याल रखते हुए इस तारीख को बदलना पड़ा। लेकिन इस बात की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सरकार बनने की तैयारियां भी तेजी से बढ़ रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है। गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष , सोनी, दत्ता जी, अरुण जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर मौजूद हैं। वहीं सीएम योगी भीं आज शाम 5 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे। वोटों का रिजल्ट आने के बाद ये सीएम योगी का पहला दिल्ली दौरा है। कल बीजेपी संसदीय दल की दिल्ली में बैठक होगी। यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी आज दिल्ली पहुंच जाएंगे। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री दिल्ली में पहले से मौजूद है।
उधर, एनडीए के सहयोगियों ने साफ कर दिया है कि जो एनडीए सरकार बनने जा रही है वो उनका समर्थन करते है। अब मंत्रालयों को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है। कल एनडीए की बैठक के बाद ही बीजेपी के सहयोगी दलों ने मंत्रीपद के लिए अपनी डिमांड रखनी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष पद चाहती है। ग्रामीण विकास, शहरी विकास मंत्रालय पर भी नजर रखी जा रही है। शिक्षा स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग की भी मांग की जा रही है। इसके साथ ही राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस भी मांग रहे है।
PM Modi Oath : बिहार में बेहतर प्रदर्शन के बाद जेडीयू की तरफ से भी नई सरकार में अपनी भागीदारी को लेकर मांग रखी जा रही है। जेडीयू की 2 कैबिनेट 1 राज्यमंत्री पद की मांग है। उनकी रेल,कृषि और वित्तमंत्रालय पर नजर है। रेल मंत्रालय प्राथमिकता है। इसके अलावा सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए। बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा भी जेडीयू की प्राथमिकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------