मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Exposed Conspiracy of PFI : महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने दावा किया है कि पिछले साल केंद्र द्वारा प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) का उद्देश्य 2047 तक भारत में ‘‘इस्लाम का शासन’’ स्थापित करना था। एजेंसी के मुताबिक, अपने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उसकी विदेश या अन्य संगठनों की मदद से हथियार और गोला-बारूद हासिल करने की भी योजना थी।
यह भी पढ़ें : Patna Hostel Firing : पहले हॉस्टल संचालिका से चेन लूटी, फिर चार को मारी गोली
महाराष्ट्र ATS ने 365 days: Through a Thousand Cuts नाम की एक किताब के बारे में भी एक अहम खुलासा किया है, जो चरमपंथी संगठन के एजेंडे को व्यापक रूप से दर्शाती है। दरसल इस किताब के अनुसार, साल 2014 के बाद से PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुसलमानों के लिए स्थितियां कैसे बदली हैं और देश के खिलाफ होने के लिए समुदाय का ब्रेनवॉश करने का भी प्रयास किया गया है।
Exposed Conspiracy of PFI : वहीं PM मोदी के सत्ता में आने के अगले ही दिन से सभी बुरी ताकतें अपनी आड़ से बाहर आ गईं। इन सभी ने सोचा कि भारत पहले ही एक हिंदू राज्य बन चुका है। किताब की सामग्री को मुंबई में ATS से गिरफ्तार 5 PFI सदस्यों में से एक के फोन से बरामद किया गया था।