पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : Patna Hostel Firing : यहां हॉस्टल संचालिका से चेन लूट के बाद स्नैचर्स ने 4 लोगों को गोली मार दी। हॉस्टल के स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना बुधवार रात ऊर्जा स्टेडियम गेट नंबर 2 के पास हुई। 3 लुटेरे बाइक से आए थे। हॉस्टल चलाने वाली मीरा कुमारी से चेन लूट ली। मीरा के साथ बाइक और स्कूटी पर उनका स्टाफ भी था।
यह भी पढ़ें : Workers Death in Andhra Pradesh : तेल टैंकर की सफाई करने उतरे 7 कर्मचारियों की माैत
Patna Hostel Firing : फायरिंग में स्टाफर सोनू, अभिषेक, आशीष और एक लड़की काजल को गोली लगी है। बिहार पुलिस सवालों के घेरे में इसलिए भी हैं क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब बिहार में अपराधियों का ऐसा बेखौफ रूप देखने को मिला हो। इससे पहले भी शास्त्री नगर इलाके में एक पखवाड़े में ही ऐसा ही मामला देखने को मिला था जहां एक युवक को बदमाशों ने अपना शिकार बनाते हुए उसे गोली मार दी थी। इस घटना में युवक की जान चली गई थी।