कांकेर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के कोरर गांव के चिल्हाटी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से घायल हैं। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर को भी काफी गंभीर चोटें आई है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को कोरर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : Exposed Conspiracy of PFI : PFI की साजिश का खुलासा, 2047 तक भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक देश
Accident in Chhattisgarh : इधर, ऑटो को टक्कर मारते हुए ट्रक भी तेज रफ्तार में खेत मे जा घुसा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घायल बटे 2 बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों घायल बच्चों को अच्छी इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।