नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Parliament Session : लोकसभा में भारी बहुमत से पास होने के बाद गुरुवार को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ राज्यसभा में पटल पर रखा गया। इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सदन के पटल पर रखा। पीएम मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के रिकॉर्ड मतों से पास होने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने सभी सांसदों का धन्यवाद देते हुए कहा, “कल भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था।
इस सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं…कल का निर्णय और आज जब हम राज्यसभा (बिल पारित होने) के बाद आखिरी पड़ाव पार कर लेंगे, तो देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा। ये मैं अनुभव करता हूं।”
Parliament Session : राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ’21वीं सदी महिलाओं की है, हमें खुशी है कि भारत की महिलाएं खुद को लीडिंग रोल में लेकर आई हैं, बहुत से ऐसे देश हैं जिन्होंने महिलाओं को वोटिंग राइट्स देने के लिए लंबा संघर्ष किया था, हमारा नजरिए बेचारा, अबला नारी जैसा कभी नहीं रहा, हमने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर हम महिलाओं को सम्मान देने का काम कर रहे हैं। रिसर्च ने ये बताया है कि महिलाओं में डिसीजन मेकिंग कैपेसिटी ज्यादा होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------