जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट)- NIA raid in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कश्मीर के 12 जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ से संबंधित एक मामले के सिलसिले में छापेमारी कर रही है।इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में बारामुला के सांसद अब्दुल रशीद शेख की याचिका का विरोध करते हुए जवाब दाखिल किया है। एनआईए ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि याचिका को खारिज कर दिया जाए क्योंकि यह सुनवाई योग्य नहीं है।
NIA raid in Jammu Kashmir इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर सांसद अब्दुल रशीद शेख ने संसद सत्र में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत या अंतरिम कस्टडी पैरोल की मांग की है। याचिका पर वीरवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------