मेरठ (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर में ही एक बड़े ड्रम में छिपा दिया और ऊपर से लोहे के ढक्कन को सीमेंट से बंद कर दिया गया। किसी को शक न हो, इसलिए पत्नी, पति के मोबाइल से उसके करीबी लोगों को लगातार मैसेज और कॉल करती रही।
Crime News : पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ राजपूत US बेस्ड एक कंपनी में मर्चेंट नेवी की जॉब करता था और 24 फरवरी को ही अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था। इस भयानक घटना को अंजाम देने के बाद लोग सौरभ के बारे में पूछने लगे तो मुस्कान ने लोगों को यह बताना शुरू कर दिया कि उसका पति हिल स्टेशन घूमने गया है। उनकी स्क्रिप्टेड कहानी सही साबित हो जाए इसके लिए मुस्कान और साहिल, मृतक सौरभ का फोन लेकर, हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए।सौरभ के परिजनों ने शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------