रायपुुर (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना के तेजी से मामले बढ़ने की वजह से छत्तीसगढ़ के तीन शहरों में बाजारों को रात 9 बजे ही बंद करने का फैसला लिया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में रात को 9 बजे ही बाजार बंद हो जाएंगे।
रायपुर में तो धारा 144 लागू की गई है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इक्ठे होने से रोका जा सके। जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में नाइट कर्फ्यू का भी फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टरों को अधिकृत कर दिया गया है। इन शहरों में होटल रात 10 बजे बंद होंगे। तीनों जिलों ही नहीं बल्कि और जिलों में भी जल्दी ही नाइट कर्फ्यू या संडे लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जाने के संकेत हैं।
सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। सीएम ने प्रदेश में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाए। शहरों के अलावा गांवों में भी प्रभावित इलाकों को चिन्हांकित कर कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। सीएम ने लापरवाही अथवा नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा होम आईसोलेशन के मरीजों के लिए जारी निर्देशों का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैनपॉवर की कमी दूर करने के लिए तत्काल डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भर्ती करने के निर्देश दिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------