नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Indian Railway… त्योहारी सीजन में अपने अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी हर साल होती है। इस साल भी यही हालात रहेंगे वहीं, उत्तर रेलवे ने 30 नवंबर तक 3,144 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है, जो अब तक की सबसे ज्यादा हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया, ‘उत्तर रेलवे ने 1 अक्तूबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक रेलगाड़ियों के अब तक की सबसे ज्यादा 3,144 फेरे लगाने की योजना बनाई है।
Indian Railway… करीब 85 प्रतिशत त्योहार विशेष रेलगाड़ियां उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘दिवाली और छठ पर्व के दौरान आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्तूबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक विशेष ट्रेनों की 195 फेरी लगाने की योजना बनाई गई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान विशेष रेलगाड़ियों की फेरी की संख्या 138 थी।’