नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Medicine Sample Fail… केंद्रीय औषधि विनियामक प्राधिकरण ने व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल 500 और पैन डी समेत चार प्रकार की दवाओं के नमूने नकली पाए हैं, जबकि 49 प्रकार की दवाओं के नमूनों को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ बताया गया है। सितंबर में जारी की गई मासिक औषधि चेतावनी रिपोर्ट के तहत पैरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी-3 सप्लीमेंट्स, ऑक्सीटोसिन, मेट्रोनिडाजोल तथा फ्लूकोनाजोल सहित 49 दवाओं के नमूनों को ‘‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’’ होने के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
Medicine Sample Fail… गुणवत्ता में फेल पाई गई कुछ दवाओं के बाजार में मौजूद बैच एल्कैम हेल्थ साइंस, एरिस्टो फार्मा, केमिला फार्मा, इनोवा कैप्टन, हिंदुस्तान एंटिबायोटिक्स और इप्का लेबोरेटरीज की हैं। देश के औषधि महानियंत्रक राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि सितंबर में 3,000 सैंपल लिए गए थे और उनमें से केवल 49 दवाएं ही मानकों पर खरी नहीं उतरीं।