तेल अवीव (वीकैंड रिपोर्ट) : Israel Attack on Iran… इजरायल ने ईरान को अपने हमले से हिलाकर रख दिया है। ईरान पर हमले के लिए इजरायल की वायुसेना ने लगभग 2000 किमी का सफर तय किया। ईरान पर यह अब तक किया गया सबसे भीषण हमला है, जिसमें 100 से ज्यादा फाइटर जेट शामिल थे। हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
Israel Attack on Iran… ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। इसमें से कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया, इसलिए बहुत कम नुकसान हुआ। अमेरिका इससे पहले भी इजराइल को इन जगहों पर हमले न करने की सलाह दे चुका है। हालांकि आज के हमलों के बाद इजराइल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।