जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Journalist attacked with sticks, camera broken… राजस्थान के टोंक जिले में बृहस्पतिवार को हिंसा के दौरान एक न्यूज एजेंसी के एक संवाददाता और कैमरामैन को भीड़ ने हमला कर घायल कर दिया। वे देवली उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। इस हमले में संवाददाता अजीत शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए। भीड़ ने उनका कैमरा भी छीन लिया और उसे जला दिया।
शेखावत द्वारा दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजे वीडियो में उनकी बाईं आंख के नीचे से खून बहता हुआ देखा जा सकता है। शेखावत ने अपने संपादकों को बताया कि उनके सहयोगी धर्मेंद्र के सिर पर चोट लगी है और उनके हाथ में भी ‘फ्रेक्चर’ संभव है। दोनों एक सहयोगी के वाहन से अस्पताल जा रहे हैं।