नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): G-20 Summit 2023 : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी भी भारत में हैं। जी 20 में शामिल होने दिल्ली आए ट्रूडो के एयरबस विमान में खराबी आई है और खराबी ठीक न होने की वजह से अभी तक वह यही हैं। कनाडाई पीएम के जिस विमान में खराबी आई है वह सीसी-150 पोलारिस है, जो कई संशोधित एयरबस ए310-300 में से एक है जिसे कनाडाई सशस्त्र बल अपने वीआईपी के लिए उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Firecrackers Ban : दिल्ली सरकार का फैसला, इस साल भी पटाखों के निर्माण पर रहेगा प्रतिबंध
G-20 Summit 2023 : वहीं, उनके भारत में फंसे होने पर यह भी सवाल उठ रहा है कि G7 देश के प्रधानमंत्री तब क्या करते हैं जब वह अचानक खुद को 36 घंटों के लिए किसी विदेशी देश में फंसा हुआ पाते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक 51 वर्षीय कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एयरबस विमान में खराबी आने के बाद से राजधानी के ललित होटल में अपने कमरे में रहने का फैसला किया है।