वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट): Apple Event 2023 : फोन निर्माता कंपनी एपल आज अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा iPhone बिक चुके हैं। इस इवेंट में iPhone 15 सीरीज समेत ऐपल टैबलेट, लैपटॉप और वॉच को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल का ऐपल इवेंट खास होगा, क्योंकि आईफोन 15 में कई बड़े अपडेट दिए जा सकते हैं। साथ ही नई स्मार्टवॉच और ऐपल एयर पॉड को लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : free course in AI : AI का फ्री कोर्स करने का सुनहरी अवसर, इस मिशन ने खोले युवाओं के लिए रास्ते
Apple Event 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग को ऐपल टीवी पर देखा जा सकता है। साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकता है। ऐप्पल का वंडरलस्ट लॉन्च इवेंट मंगलवार (12 सितंबर) रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के ऐप्पल पार्क में शुरू होगा। आप इवेंट को ऐप्पल के यूट्यूब चैनल और ऐप्पल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसे Apple TV+ और Apple डेवलपर ऐप्स के जरिए भी देखा जा सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे लिंक दे रहे हैं, जिसपर क्लिक करके आप लाइव इवेंट देख सकते हैं।