काकीनाडा (वीकैंड रिपोर्ट) : Workers Death in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। यहां एक कंपनी में काम करने वाले सात कर्मचारियों की मौत हो गई है। ये सभी लोग फैक्ट्री में ही लगे तेल टैंकर की सफाई के लिए उसके भीतर उतरे हुए थे।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad Court Leopard Video : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, 3 लोगो पर किया हमला….देखें Video
Workers Death in Andhra Pradesh : सफाई के दौरान ही सातों ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि सातों कर्मचारियों की मौत दम घुटने से हुई है। घटना के संबंध में पूरी जानकारी सामने आनी बाकी है। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में कैसा तेल भरा गया था। क्या गैस की वजह से कर्मचारियों का दम घुट गया या फिर कोई और वजह है।