नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Excise Policy : शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। CBI के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने वाली है। ED सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने पहुंच गई है। इसके पहले ED सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मांगी थी।
यह भी पढ़ें : West Bengal DA Protest : आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दीजिएः ममता बैनर्जी
Delhi Excise Policy : रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ED के सवालों की लिस्ट भी बताई गई है। सिसोदिया और आप के अन्य सदस्यों के खिलाफ सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले कुछ व्यापारियों को शराब के लाइसेंस दिए। यह आरोप लगाया गया है कि उत्पाद शुल्क नीति में इस तरह से बदलाव किया गया जिससे कुछ व्यापारियों को लाभ हुआ और इसके बदले रिश्वत प्राप्त हुई।