कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट) : West Bengal DA Protest : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसीं। ममता बनर्जी ने कहा कि महंगाई भत्ते की मांग को लेकर हो रहा राज्य के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘अगर आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दीजिए। लेकिन, इसके आगे मैं कुछ नहीं कर सकती। राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को और सैलरी देने के लिए फंड नहीं हैं।’ आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल- भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट राज्य के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sidhu Musewala parents protest : सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा के बाहर दिया धरना, लगाई इंसाफ की गुहार
West Bengal DA Protest : ममता बनर्जी ने विधानसभा में विपक्ष की मांग पर कहा, ‘वे लगातार और पैसे की मांग कर रहे हैं। मैं उन्हें और कितने पैसे दूंगी? इससे और ज्यादा महंगाई भत्ता देना हमारी सरकार के लिए बिल्कुल संभव नहीं है। हमारे पास इसके लिए फंड ही नहीं है। पहले ही हमने 3 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया है। अगर आप इससे खुश नहीं हैं, तो मेरा सिर काट सकते हैं। आखिर आपको और कितना पैसा चाहिए?’