नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Cryptocurrency Ban in India : भारत सरकार जल्द Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency बिल लाने वाली है. इस बिल को इस बार शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. इस बिल के जरिए Official Digital Currency जारी करने का फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा. सभी Private Cryptocurrency को बैन कर दिया जाएगा. Cryptocurrency Technology और इसके यूज को प्रोमोट करने के लिए कुछ छूट भी जा सकती है. सरकार क्रिप्टो को करेंसी ना मानकर इसे Shares, Gold or Bonds की तरह एसेट मान सकती है.
क्रिप्टो में कितने लोगों ने इसमें रुपये लगा रखे हैं इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है. भारत में 15 मिलियन से 20 मिलियन लोगों ने क्रिप्टो में इनवेस्ट कर रखा है. इन सभी की Crypto Holding लगभग 40,000 करोड़ रुपये की है. भारत में क्रिप्टो बैन होने के बाद इनवेस्टर्स के पास 2 Primary Options बचेंगे. इनवेस्टर्स अपनी करेंसी को बेच सकते हैं या वो क्रिप्टो एसेट्स को करेंसी एक्सचेंज के वॉलेट में रख सकते हैं. वो लोग जो बैन के बाद भी डिजिटल करेंसी को रखना चाहते हैं वो अपने क्रिप्टो एसेट्स को Self Custody Wallets में रख सकते हैं.
ये Digital Device micro SD की तरह काम करते हैं. Self Custody Device जैसे Ledger, Trezor, SafePal और BitLox इनवेस्टर्स के प्राइवेट Bitcoin Key या Keys को स्टोर करके रखते हैं. पाबंदी लगने के बाद आप इन वॉलेट्स को वो विदेश में रह रहे अपने फैमली मेंबर या फ्रेंड को भेज सकते हैं. अगर सरकार क्रिप्टोकरेंसी को बैन करती है तो ये इनवेस्टर्स को अपने एसेट्स बेचने के लिए कुछ महीनों का समय दिया जा सकता है.
Cryptocurrency Ban in India : क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से बैन संभव नहीं :-
डिजिटल करेंसी को पूरी तरह से बैन नहीं किया जा सकता है. क्रिप्टो बैन करने के बाद भी लोग इसे एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. Cryptocurrencies सिंपल कंप्यूटर कोड के पीस होते हैं जिसे बैन नहीं किया जा सकता है. इस पर एक रेगुलेटरी बैन लगाया जा सकता है. इससे मेनस्ट्रीम यूजर्स को क्रिप्टो में ट्रेड करने में दिक्कत आएगी. भारत में ज्यादातर Investors Crypto Exchange में ट्रेड करते हैं क्योंकि उन्हें Create Crypto Wallet करने का Technical Aspect नहीं बता होता है. दूसरा बड़ा कारण जिस वजह से भारत में क्रिप्टो को बैन नहीं किया जा सकता है वो ये है कि देशभर में काफी ज्यादा इनवेस्टर्स हैं. लाखों लोग इसमें ट्रेड कर रहे हैं. सभी डिजिटल क्वाइन में Bitcoin सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------