नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Crow Attack on Raghav Chadha :आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद भवन के बाहर एक कौवे ने हमला कर दिया। इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को कौआ चोट मार गया। इस घटना की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वायरल तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा कौवे के हमले से बचते दिखाई दे रहे हैं।
झूठ बोले कौवा काटे 👇
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
Crow Attack on Raghav Chadha : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ‘झूठ बोले, कौवा काटे’ कहावत की याद दिलाई। इसके बाद राघव चड्ढा ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं के अलावा अन्य लोगों ने भी उनके साथ हुई इस घटना के बहाने बहुत मजेदार से लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं।
‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया https://t.co/skKUCm4Kbs
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 26, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------