पश्चिम बंगाल (वीकैंड रिपोर्ट) : Coal Smuggling Case : पश्चिम बंगाल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने आसनसोल स्थित ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है। इसके अलावा कोलकाता के चार ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : IT Raid Against Political Parties : आयकर विभाग की गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ छापेमारी, टैक्स चोरी के आरोप में कार्रवाई
Coal Smuggling Case : बताया जा रहा है कि सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम का यहां तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले ईडी की टीम ने दो सितंबर को मलय घटक को समन भेजा था। उन्होंने कोयला घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है।