यूटिलिटी डेस्क/नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Online Food Order Alert : आज के समय में लोग जब घर के बाहर रहते हैं, तो कॉलेज या जॉब से घर आने के बाद उनका मन खाना बनाने का कम ही करता है और फिर वो ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर लेते हैं। ऐसे ही जो लोग घर पर रहते हैं वो भी कभी-कभी कुछ खास मौकों पर पार्टी आदि पर ऑनलाइन ही खाना मंगवा लेते हैं। इसलिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, क्योंकि आजकल जिस तरह से ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ रहा है।
Online Food Order Alert : इन बातों का रखें ध्यान
फर्जी लिंक से सावधान
आप जब भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं, तो ध्यान रहे कि आपको किसी भी अनजाने लिंक से ये काम नहीं करना है। व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के जरिए जालसाज लोगों को फर्जी लिंक भेजते हैं, जिनके जरिए वो आपको ठगने का काम करते हैं। इसलिए हमेशा किसी भरोसेमंद और आधिकारिक एप के जरिए ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें।
Online Food Order Alert : पेमेंट गेटवे का ध्यान रखें
अमूमन जब हम ऑनलाइन फूड मंगवाते हैं, तो ऑनलाइन मोड से ही पेमेंट कर देते हैं। लेकिन अगर आप किसी नई या अनजानी एप या किसी अनजाने लिंक से खाना ऑर्डर कर रहे हैं, तो ये ध्यान दें कि पेमेंट कहां और कैसे हो रही है। कहीं एप आपकी बैंकिंग जानकारी को आपकी परमिशन के बिना अपने पास सुरक्षित तो नहीं रख रही।
ऑफर्स की जांच करें
कई बार कई एप लोगों को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर कई लुभावने ऑफर्स देती है, लेकिन इनकी सच्चाई कुछ और ही होती है। कई फर्जी एप लोगों को ऑफर्स के बदले उनका डाटा और बैंकिंग जानकारी तक चुरा लेती है। इसलिए ऑफर्स की जांच करना जरूरी है।
विश्वसनीय एप का इस्तेमाल
जब भी आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें, तो ये सुनिश्चित करें कि एप सही है। दरअसल, प्ले स्टोर पर ढेरों एप हैं। ऐसे में फर्जी एप से बचकर रहें और विश्वसनीय एप से ही खाना ऑर्डर करें। आप एप के रिव्यू और रेटिंग भी देख सकते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE