देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट) : Case Against Comedian Yash Rathi : देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में आए कॉमेडियन यश राठी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। भैरव वाहिनी के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Corona ended in America : अमेरिका में खत्म हुआ कोरोना, तीन साल के बाद कोविड आपात स्थिति की हुई समाप्ति
Case Against Comedian Yash Rathi : शिकायतकर्ता भैरव वाहिनी के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने पुलिस को बताया कि बीते आठ अप्रैल को नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में यूथ फार यू कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरोप है कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार यश राठी ने भगवान श्रीराम के लिए अभद्र और अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------