नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – BJP President : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत मार्च के पहले हफ्ते तक शुरू हो जाएगी। होली (14 मार्च) से पहले पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दक्षिण भारत से किसी नेता के नाम पर सहमति बन सकती है। क्योंकि, भाजपा का फोकस अब दक्षिणी राज्यों पर है। फरवरी के आखिरी तक 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा।
BJP President : भाजपा संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी कराया जा सकता है जब देश के कम से कम आधे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव हो जाएं। जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल जनवरी 2024 में ही खत्म हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे बढ़ा दिया गया था। हालांकि बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन नेताओं को चुना जा रहा है, जो पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने से पहले कम से कम 50% राज्य इकाइयों को अपने संगठनात्मक चुनाव पूरे करने होते हैं। अभी तक केवल चार राज्यों ने अपने राज्य अध्यक्षों का चुनाव पूरा किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------