प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- Attack on Mahamandleshwar of Kinnar Akhara in Maha Kumbh : महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर गुरुवार रात जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में उनके तीन शिष्य भी घायल हो गए। घटना के बाद सभी को तुरंत महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना उस समय हुई जब कल्याणी नंद गिरी अपनी कार से अखाड़े के शिविर लौट रही थीं। कल्याणी नंद गिरी अपनी कार में सवार होकर शिविर जा रही थीं। तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने हाथ देकर रोका।
कल्याणी के गाड़ी से बाहर आते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। बचाने दौड़े शिष्यों पर भी हमला किया गया। 9 फरवरी को परी अखाड़े की जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कल्याणी नंद गिरी समेत आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, कौशल्या नंद गिरी पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। महाकुंभ में गुरुवार को 2 जगहों पर आग लग गई। पुलिस लाइन कैंप में 2 टेंट कॉटेज पूरी तरह जल गए। दूसरी आग हरीशचंद्र मार्ग सेक्टर-18 में बाबा त्रिलोचन दास की खाली पड़ी झोपड़ी में लगी। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------