नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Pulwama Attack : आज 14 फरवरी है और आज ही पुलवामा हमले में बड़े आतंकी हमले की छठी वर्षगांठ है, जिसे भारत के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाता है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार जवानों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,’2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि, आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।’
Pulwama Attack पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद को माना जाता है और इसे अंजाम देने वाले आतंकी का नाम आदिल अहमद डार था। 14 फरवरी 2019 को हुआ यह हमला सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था। हमले को अंजाम देने वाला आदिल अहमद डार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का ही रहने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल पाकिस्तान के संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------