भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट) – Bhopal Tragedy : भोपाल गैस त्रासदी के 40 बरस पूरे हो गए हैं, उस समय पैदा हुए बच्चे स्वाभाविक तौर पर 40 के हो चुके हैं और जो 40 के थे वे 80 की उम्र पर पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है जो ऊपर वाले को प्यारे हो गए हैं। यह हादसा इतना बड़ा जख्म दे गया कि भोपाल उसे अब भी भुगत रहा है और न जाने कब तक भुगतेगा?
Bhopal Tragedy : गौरतलब है कि दो-तीन दिसंबर, 1984 की मध्यरात्रि में यूनियन कार्बाइड कारखाने से अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) का रिसाव हुआ था, जिससे 5,479 लोग मारे गए और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए। ट्रस्ट की चिकित्सक डॉ. उषा आर्य ने कहा कि गैस के संपर्क में आने वाली आबादी को असमान रूप से प्रभावित करने वाली बीमारियों की दरें, जैसे कि श्वसन संबंधी बीमारियां और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकार, पिछले 16 वर्षों में काफी अधिक रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------