सोनीपत (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on Religious Place : सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव सांदल कलां में देर रात समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में घुसकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले में नौ लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया है। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों के जमा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें : Coronary Heart Disease : गुस्सा चिढ़ तनाव भी हैं दिल की बीमारियों के लिए हानिकारक, जानें बचाव के उपाय
Attack on Religious Place : घायलों को देर रात नागरिक अस्पताल, सोनीपत में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूचना मिलते ही देर रात थाना प्रभारी संदीप कुमार टीम के साथ गांव में पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने जावेद के बयान पर 20 से ज्यादा हमलावरों के खिलाफ मारपीट करने, धार्मिक भावना भड़काने, जबरन घुसने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------