जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Rat temple in India : भारत मंदिरों का देश है और यहां ऐसे बहुत से मंदिर ऐसे हैं जिनके साथ असंख्य कथाएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। इन कथाओं व परंपराओं बहुत से लोग जानते हैं और कई इनसे अनभिज्ञ हैं। अब जैसे कि राजस्थान में चूहों का मंदिर बीकानेर के देशनोक में स्थित करणी माता मंदिर को कहा जाता है। इसके पीछे की वजह को क्या आप जानते हैं। इस मंदिर में 20000 से भी ज्यादा चूहे मंदिर परिसर में मौजूद हैं। यहां के चूहों को काबा कहा जाता है और उन्हें खूब सम्मान के साथ पूजा जाता है।
Rat temple in India सभी चूहों में से, सफेद चूहों को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि उन्हें करणी माता के बेटों का अवतार माना जाता है। इसके पीछे एक कथा प्रचलित है, जिसके अनुसार, करणी माता के सौतेले बेटे का नाम लक्ष्मण था। एक दिन सरोवर से पानी पीने की कोशिश करते हुए लक्ष्मण उसमें डूब गया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। इससे दुखी होकर करणी माता ने यम देवता से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह उनके पुत्र को पुनः जीवित कर दें। तब यमराज उनकी विनती मान लेते हैं और न केवल लक्ष्मण बल्कि करणी माता के सभी बच्चों को चूहों के रूप में पुनः जीवित देते हैं। इसलिए इन चूहों को करणी माता की संतान या वंशज के रूप में देखा जाता है।
Rat temple in India करणी माता मंदिर में चूहों को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी भक्त को यहां सफेद चूहा दिख जाए, तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। चूहों के अलावा यहां पर मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान यहां पर विशाल मेला लगता है। इस मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
Rat temple in India यहां आने वाले भक्त चूहों का झूठा प्रसाद बड़े प्रेम से खाते हैं। भक्तों का मानना है कि इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। यहां के चूहों को बाकायदा दूध और मिठाइयां खिलाई जाती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------