ज्योतिष डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Animals Indicate Success : ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जो आपके जीवन मे आने वाले शुभ-अशुभ के बारे में बताता हैं। ज्योतिष शास्त्र का ही भाग शगुन शास्त्र बताता हैं कि किन चीजों का आपके भाग्य पर असर पड़ता हैं। आज हम आपके लिए घर के बाहर दिखाई देने वाले ऐसे जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कामयाबी और लाभ का संकेत देते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में-
घोड़ा (Horse)
अगर रास्ते में घोड़ा आपको दौड़ता हुआ या लेफ्ट पैर से जमीन खोदता हुआ या दांतो से लेफ्ट भाग को खुजाता दिख जाए तो यह आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपके सभी कार्य बनने लग जाते हैं और आपको आर्थिक लाभ भी होता है। साथ ही जो व्यक्ति नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा होता है तो उसको पूरी सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें : Vastu Shastra – वास्तु शास्त्र अनुसार घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, पूजा हो जाती है निष्फल
गाय (Cow)
घर से निकलते वक्त गेट के पास गाय या फिर उसकी आवाज सुनाई दे जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है। गाय दिखने से आप जिस काम के लिए निकल रहे हैं, वह पूरे हो जाते हैं और आपको रास्ते में कोई समस्या नहीं होती है।
Animals Indicate Success : सूअर (Pig)
अगर आपको रास्ते में सूअर कीचड़ में लिपटा दिख जाए तो यह शुभ माना जाता है। शगुनशास्त्र के अनुसार, किचड़ में लिपटा हुआ सूअर रास्ते में दिख जाए तो आपको धन लाभ होने वाला है।
नेवला (Mongoose)
रास्ते में आपके नेवला दिख जाए या फिर काट भी जाए तो आपके लिए लाभदायी दिन हो सकता है। नेवला का दिखना धन लाभ का संकेत माना जाता है। साथ ही जो शत्रु आपको परेशान करते हैं, वह उनका नाश भी होता है।
कुत्ता (Dog)
बाहर जाते समय कुत्ता अगर आपको रोटी का टुकड़ा मुख में दबाए या फिर पूड़ी या अन्य कोई खाद्य चीज दिख जाए तो आपकी यात्रा सफल होती है साथ ही धन लाभ भी होता है। वहीं अगर जाते समय कुत्ता बार-बार भौंकने लगे या फिर कान फडफडाने लगे तो समझ जाना चाहिए कि आपकी यात्रा असफल होने वाली है।
Animals Indicate Success : मोर (Peacock)
अगर मोर आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हों और आपको नाचता हुआ मोर दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ सकेंत होता है। आप जिस कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, वह जरूर पूरा होता है। साथ ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन लाभ का संकेत भी माना जाता है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------