मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Stock Market Risk : State Bank of India के अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि बीते साल दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में Indian companies के Market Cap में सबसे तेज वृद्धि हुई। इस दौरान देश के Gross Domestic Product (GDP) में गिरावट आई। इससे देश की वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है। SBI के अर्थशास्त्रियों ने नोट में कहा कि Retail Investors ने बाजार में काफी रुचि दिखाई है। वर्ष 2020-21 में Retail Investors की संख्या में 1.42 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। अप्रैल और मई में इनकी संख्या 44 लाख और बढ़ गई।
देश के सबसे बड़े Bank के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि इस दौरान Share Market में वृद्धि की वजह यह रही है कि अन्य वित्तीय उत्पादों पर Return की दर कम है। साथ ही Global Scale पर तरलता बेहतर हुई। इसके साथ ही आवाजाही पर प्रतिबंध की वजह से लोग घर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं जिससे वे अधिक Trading कर रहे हैं। BSE का 30 शेयरों वाला Sensex अप्रैल, 2020 में 28,000 था, जो 52,000 अंक के स्तर से अधिक पर है।
Stock Market Risk : SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा, ‘‘Share Market में ऐसे समय बढ़त जबकि वास्तविक अर्थव्यवस्था में कोई Notable Events नहीं हो रहा है, से वित्तीय स्थिरता का मुद्दा पैदा हो सकता है। हमारे Financial Stability Index के अनुसार इसमें अप्रैल, 2021 में सबसे कम सुधार हुआ है।” यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में Reserve Bank की Share Market में जोरदार तेजी की वजह से वित्तीय स्थिरता के जोखिम का अंदेशा जता चुका है। नोट में कहा गया है कि बीते साल BSE में 1.8 गुना की बढ़ोतरी हुई, जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। इस दौरान Russia के Benchmark में 1.64 गुना, Brazil में 1.60 गुना और China में 1.59 गुना की वृद्धि हुई।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------