Jalandhar’s elderly man is badly trapped, you will be surprised to know
जालंधर वीकैंड रिपोर्ट Jalandhar News पंजाब में आए दिन ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आया हैं, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति को निवेश के नाम पर 22 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोपियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को फोन करके मोटा मुनाफा देने का सांझा देकर अपनी बातों में फंसा लिया और उसके खाते से 22 लाख रुपए निकलवा लिए।
पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति महिंदर सिंह जालंधर के पॉश एरिया डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है, जिसने इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी, जिसकी जांच एंटी फ्रॉर्ड विंग को सौंपी गई। उन्होंने जांच के बाद ये मामला बारादरी थाने में दर्ज करवाया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीते साल 26 सितंबर महीने में एक फोन आया था, जिसमें आरोपी ने खुद को बड़ा अधिकारी बताया और इन्वेस्टमेंट करके मोटा मुनाफा होने की बात करते हुए अपने झांसे में ले लिया।
इसके बाद उसके खाते से 22 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बुजुर्ग ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने उक्त मामले में केरल और मध्यप्रदेश के बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------