नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG Cylinder Price Reduced : महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने राहत देते हुए LPG सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने 100 रुपये की कमी LPG सिलेंडर के रेट्स में की है। यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की है। घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहा है.100 रुपये की कटौती के बाद से ही दिल्ली समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई है।
यह भी पढ़ें : Private Liquor Contracts Will Closed : दिल्ली में इस दिन से शराब के निजी ठेके होंगे बंद, खुलेंगी 300 से अधिक सरकारी दुकानें
LPG Cylinder Price Reduced : दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो इसमें 91.50 रुपये की कमी की गई है और यह 1,885 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में 100 रुपये की कटौती के बाद LPG सिलेंडर 1,995 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये की कमी के बाद कमर्शियल सिलेंडर 1,844 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में कुल 96 रुपये की कमी की गई है और यहां सिलेंडर 2,045 रुपये में मिल रहा है। यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है।