लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): चंडीगढ़ रोड स्थित शॉल फैक्टरी में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे आग लग गई। दमकल विभाग को करीब दस बजे सूचना दी गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां किसी तरह फैक्टरी तक पहुंची। इसके बाद दीवारों को तोड़ कर घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फैक्टरी मालिक रजिंदर पाल ने बताया कि उनकी अजय टेक्सटाइल के नाम पर फैक्टरी है। फैक्टरी शॉल तैयार करने का काम किया जाता है। फैक्टरी में दिन रात शिफ्ट में काम चलता है। सुबह लगभग नौ बजे जैसे दूसरी शिफ्ट के मुलाजिम फैक्टरी पहुंचे तो उन्होंने गोदाम में धुआं उठते दिखाई दिया। सभी मुलाजिमों ने शोर मचा दिया। पहले मुलाजिमों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। कोई बात नहीं बनती देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------