जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) iPhone banned : हाल ही में आईफोन ने अपना 15 मॉडल लॉन्च किया है पर फ्रांस ने इसके बाद आईफोन 12 की बिक्री पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि आईफोन 12 में रेडिएशन का स्तर बहुत ज्यादा है जिससे इन्सानी स्वास्थ्य में हानी हो सकती है। फ्रांस की रेडिएशन मॉनीटरिंग संस्था (ANFR) के अनुसार आईफोन 12 में रेडिएशन निर्धारित मानकों से कहीं ज्यादा है।
आपको बता दें कि फ्रांस की संस्था ANFR के अनुसार ऐप्पल के इस मॉडल का Specific Absorption Rate यानी SAR यूरोपियन यूनियन द्वारा निर्धारित रेडिएशन एक्स्पोज़र लिमिट से बहुत अधिक है। SAR के जरिए मानव शरीर द्वारा अवशोषित रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी को मापा जाता है।
ANFR के मुताबिक, हाल ही में आईफोन 12 मॉडल के 141 फोन का रैंडम टेस्ट करवाया गया है। ये सारे फोन फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों से खरीदे गए थे और इन्हें इंडिपेंडेंट लेबोरेटरी में टेस्ट भी किया गया था। इनमें से दो आईफोन का रेडिएशन लेवल यूरोपियन यूनियन के स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा। दोनों फोन में 5.74 वॉट प्रति किलोग्राम रेडिएशन मिला जबकि यूरोपियन यूनियन ने 4 वॉट प्रति किलोग्राम स्टैंडर्ड निर्धारित कर रखा है और इस लिमिट को इंसानों के शरीरी के लिए ठीक बताया है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड से नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन निकलता है। इससे शरीर के टिश्यू हीट हो जाते हैं। इंटरनेशनल कमीशन ऑन नॉन आयोनाइजिंग रेडिएशन प्रोटक्शन यानी ICNIRP के अनुसार एक लिमिट के बाद इस तरह के रेडिएशन से इंसान को हीट स्ट्रोक जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
वहीं ये मॉडल ग्लोबल रेडिएशन स्टैंडर्ड पर भी पूरी तरह से खरे नहीं उतरे। ऐप्पल ने इस पर कहा कि उसने फ्रांसीसी एजेंसी को एप्पल के अलावा सभी इंडिपेडेंट लैब के रिजल्ट्स भी जमा किए हैं और वह जल्द ही इसका समाधान निकाल लेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------