नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Home Remedies for Black Neck : अक्सर हम अपने चेहरे को लेकर तो बहुत सजग और फिक्रमंद रहते हैं. चेहरा दमकता रहे इसकी कोशिश बनी रहती है. चेहरे को साफ-सुथरा और खूबसूरत बनाए रखने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स लगाने से लेकर घरेलू उपाय तक करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि चेहरा तो चमक उठा लेकर उसके नीचे गर्दन काली और खुरदरी नजर आ रही है. अगर आपकी गर्दन काली पड़ गई है और मैल जमी दिखने लगी है तो आप कुछ कारगर घरेलू उपायों को आजमाकर इसके कालेपन को दूर कर सकते हैं.
Home Remedies for Black Neck : अपनाएं ये नुस्खे
गुलाब जल, कच्चा पपीता और दही (Rose water, raw papaya and curd)
कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अब इसमें गुलाबजल (Rose Water) और थोड़ी सी दही मिला लें. इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट रखने के बाद इसे रगड़ते हुए धो लें.
आलू का जूस (potato juice)
आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की टैनिंग को कम करता है। यह डार्क पैच को हटाने में भी मदद करता है। एक छोटा आलू लें और इसे कद्दूकस कर लें। अब इसे छानकर इसके रस को अपनी गर्दन पर लगाएं। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप इसे हर दिन दो बार दोहरा सकती हैं।
हल्दी, दूध और बेसन (Turmeric, Milk and Besan)
इस पैक को तैयार करने के लिए आप बेसन और दूध एक-एक चम्मच लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर इसे स्क्रब (Scrub) करते हुए धोएं. हफ्ते भर तक ऐसा करने से आपकी गर्दन बिल्कुल साफ नजर आने लगेगी. गर्दन की त्वचा रूखी हो गई हो तो इस पेस्ट में थोड़ी मलाई भी मिला सकते हैं.
बेकिंग सोडा (Baking soda)
बेकिंग सोडा गंदगी और डेड स्किन को हटाने में बहुत मददगार है। लंबे समय तक इसके यूज से आपकी स्किन में चमक भी आ सकती है क्योंकि यह स्किन को अंदर तक पोषण देता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा और पर्याप्त पानी लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। एक बार पूरी तरह से सूख जाने के बाद, गीली उंगलियों का उपयोग करके इसे साफ करें। बाद में अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। जब तक आपको अच्छा रिजल्ट न मिले, तब इसे हर दिन दोहराएं।
बेसन के साथ नींबू (Lemon with Besan)
एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को काली गर्दन (Dark Neck) पर अच्छे से फैला लें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब करते हुए इसे धो लें.
यह भी पढ़ें : Facts of Lipstick – जाने कैसे बनती है लड़कियों को सुन्दर बनाने वाली लिपस्टिक
Home Remedies for Black Neck : एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)
एप्पल साइडर विनेगर त्वचा के PH लेवल को संतुलित करता है, जिससे यह एक प्राकृतिक चमक देता है। साथ ही यह डेड स्किन को हटाता है। एप्पल साइडर विनेगर के 2 बड़े चम्मच में लगभग 4 बड़ाा चम्मच पानी मिलाएं। फिर इसे रूई की मदद से गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा हर दूसरे दिन करें। इसे धोने के बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें।
आलू, चावल और गुलाब जल (Potato, Rice and Rose Water)
एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें उतना ही आलू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को बनाने के लिए इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15-20 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें, सूखने पर इसे पानी से धो दें.
लेमन ब्लीच (lemon bleach)
आप लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल को मिलाकर गले के पूरे हिस्से में अच्छी तरह लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गर्दन को पानी से धो लें.
खीरा (Cucumber)
खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे 10 मिनट गर्दन पर लगा छोड़ दें. इसे पानी से साफ करने से पहले अच्छी तरह मसाज करें. जल्द ही गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.
शहद और नींबू (honey and lemon)
एक बाउल में एक चम्मच नींबू का रस और उतना ही शहद डालकर मिलाएं. तैयार हुए शहद नींबू के पेस्ट को हल्के हाथों से गर्दन पर अप्लाई करें. इससे न ही सिर्फ गर्दन पर जमा कालापन दूर होगा बल्कि बढ़ती उम्र के निशान भी दूर हो जाएंगे.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------