
मंडीदीप (वीकैंड रिपोर्ट): शादी के दिन दुल्हन की तबीयत खराब थी और कोरोना के संक्रमण की आशंका थी। शादी के तीन दिन पहले लड़की ने कोरोना टेस्ट करवाया था। शादी के बाद वह ससुराल आ गई। दो दिन बाद दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया और उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के मंडीदीप में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंडीदीप के सतलापुर में एक नवविवाहिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
दरअसल, भोपाल शहर के जाटखेड़ी में रहने वाली नवविवाहिता का विवाह कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में 18 मई को सतलापुर निवासी शख्स से हुआ था। शादी से तीन पहले दुल्हन का कोरोना टेस्ट का लिया गया था। शादी के दो दिन बाद उस नवविवाहिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नई-नवेली दुल्हन को ससुराल के घर की जगह हॉस्पिटल शिफ्ट होना पड़ा।
रिपोटज़् पॉजिटिव आने के बाद नवविवाहिता को भोपाल एम्स भेजा गया है। वहीं, नवविवाहिता के परिवार सहित 32 लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। इस मामले में अबदुल्लागंज बीएमओ डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मंडीदीप में अभी तक इंदौर से आई छात्रा सहित चार कोरोना के मरीज सामने आए थे जो पूरी तरह ठीक हो चुके थे। कोरोना मुक्त मंडीदीप में नवविवाहिता के पॉजिटिव आने के बाद यह पांचवां मामला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




