
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने लम्बे इंतजार के बाद 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं। उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। यानी हिमांशू ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। इसी के साथ 15 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। छात्रों की संख्या 15 लाख से ज्यादा होने के कारण एक साथ लाखों की संख्या में बच्चे वेबसाइट पर आए, जिसके कारण रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई। हालांकि, छात्र बिहार बोडज़् की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के दौरान बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बताया कि कुल 1494071 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं। 4,03,392 छात्र फस्र्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
नीचे दिए गए वेबसाइट पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है। बोर्ड ने छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन और टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 30 परसेंट अंक लाने वाला छात्र पास माना जाता है। इस लिहाज से छात्र के लिए हर विषय में कम से कम 30 अंक प्राप्त करना आनिवार्य है। बिहार बोर्ड के मुताबिक छात्र को अंग्रेजी और वैकल्पिक विषय को छोड़कर बाकि के सभी विषयों में पासिंग माक्र्स प्राप्त करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




