जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): दुखी हृदय के साथ सूचित किया जाता है, हलचल पंजाब अखबार के मुख्य संपादक विनोद मरवाहा के बड़े भाई व श्री गीता मंदिर आदर्श नगर के आदरणीय प्रधान 27 दिसम्बर 2020 को प्रभु चरणो में विलीन हो गए हैं.
उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म उठाला 30 दिसम्बर 2020 दिन बुधवार को 2:00 से 3:00 बजे तक श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड, जालंधर में होगी।